अनियंत्रित कार ने पहले बाइक सवारों को मारी थी टक्कर
फंसे लोगों को मुश्किल से निकाला गया, चारों घायल झांसी रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। शनिवार रात राजमार्ग पर बम्होरीसर के निकट तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में भिड़ गई जिससे कार चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
जनपद के ग्राम सभा खांदी के मजरा गनेशपुरा निवासी सरमन अपने भाई जगभान के साथ शनिवार रात करीब 1.30 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। तभी राजमार्ग पर बम्होरीसर के निकट स्थित एक ढाबे के पास झांसी की ओर जा रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से पीछे से भिड़ गई।
इससे कार का अगला हिस्सा कंटेनर में फंस गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ढाबा संचालक व अन्य लोगों की मदद से कार में फंसे विनोद (26), अरविंद (32) व कार चालक वासू (25) पुत्र गंगाधर निवासी थाना आरमौर जिला निजामबाग तेलंगाना को किसी तरह से बाहर निकाल कर सीएचसी तालबेहट भेजा गया। डॉक्टर ने कार चालक वासू को मृत घोषित कर दिया गया।
इधर, कार की टक्कर से घायल बाइक सवार गनेशपुरा निवासी सरमन (32 ) व उसके भाई जगभान (36) को सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने चारों घायलों की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक कार चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, लोगों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेेज थी कि कार कंटेनर के पिछले भाग में बुरी तरह से फंस गई थी। कार के तीन पहिये तक फट गए थे। कार में फंसे घायलों को निकालने में लोगों को काफी मेहनत करना पड़ी।