– शिक्षक विधायक और शिक्षकाें ने एआर कॉपरेटिव से किया था विवाद
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति के सचिव की तैनाती के बाद शुक्रवार को शिक्षकों के साथ हुए विवाद की रिपोर्ट एआर को-ऑपरेटिव ने शासन और उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने मौजूदा समय में कोई भी सचिव तैनात न होने की बात कहते हुए अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है।
सहकारी समिति के सचिव को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अनूप कुमार द्विवेदी को करीब तीन घंटे तक कार्यालय में घेरे रहे। भाजपा एमएलसी ने भी उन्हें काफी कुछ कह दिया। सचिव को हटाने का आदेश जारी होने के बाद शिक्षक वहां से हटे।
अब इस प्रकरण की रिपोर्ट एआर को-ऑपरेटिव ने लखनऊ में आयुक्त एवं निबंधक कार्यालय और डीएम को भेज दी है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के हितों के मद्देनजर और सोसाइटी की रिकवरी का पैसा सुरक्षित रहे, इस वजह से सहकारी बैंक के एक कर्मचारी को वित्तीय अधिकार दे दिया था। कर्मचारी को नीतिगत और प्रशासनिक निर्णय लेने का अधिकार नहीं दिया था। चूंकि, अब समिति के सचिव को हटा दिया गया है। ऐसे में अधिकारियों से वसूली का पैसा जिला सहकारी बैंक में जमा कराने, लेखा-जोखा बनाए रखे आदि के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है।
……………………………
ड्रोन व सीसीटीवी की निगरानी में होगा अधिवक्ता संघ का चुनाव
13 मतदाताओं के नाम जोड़े, एक का काटा, अब 1732 वकील करेंगे मतदान, एल्डर्स कमेटी ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप
फोटो
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। एल्डर्स कमेटी की ओर से जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मतदाता सूची में 13 अधिवक्ताओं के नाम जाेड़े गए हैं, जबकि एक अधिवक्ता का नाम काटा गया है। अब चुनाव में 1732 वकील अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक झांसी क्लब में मतदान होगा। मतदान परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
बुजुर्ग और महिला मतदाता आसानी से वोट डाल सकें। इसके लिए अलग से गैलरी बनाई जाएगी। गर्मी के मद्देनजर पीने के ठंडे पानी, कूलर व बैठने के लिए सोफों की व्यवस्था रहेगी। जबकि, मतगणना 31 मई को पुस्तकालय भवन में होगी। प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर मतगणना दिखाई जाएगी।
इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के सदस्य रघुवीर शरण बाजपेयी, दामोदर दास अग्रवाल, जगदीश प्रसाद लिखधारी, प्रतिनिधि विवेक बाजपेयी समेत केजी श्याम सिंह, जयदेवी साहू, साधना पटेल, श्रद्धा यादव, ऋतु हंस, राकेश टंडन, ओपी यादव, नरेंद्र बिरथरे, रामलखन बिलगैंया, रश्मि यादव, शिवानी पस्तोर मौजूद रहे।
कचहरी में खूब हुआ चुनावी शोर
जिला अधिवक्ता संघ के 18 पदों पर 46 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। सोमवार को मतदान होना है और इससे एक दिन पहले रविवार को कचहरी बंद रहेगी। ऐसे में प्रत्याशी शनिवार को प्रचार में पूरी ताकत झोंके रहे। जुलूस की शक्ल में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ दिन भर चुनाव प्रचार में जुटे रहे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। कचहरी में सड़कें प्रचार सामग्री से पटी नजर आईं।