अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। थाना नवाबाद के वीरांगना नगर कॉलोनी में घुसे चोरों ने रिटायर्ड बैंककर्मी के घर का ताला तोड़ दिया। हालांकि कुछ लोगों के आ जाने से चोर वारदात करने से पहले ही भाग निकले। लोगों ने उनके साथ शामिल एक किशोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त राजकुमार परिवार के साथ वीरांगना नगर कॉलोनी में रहते हैं। 17 मई को वह अपनी साढ़ू की लड़की की शादी मेें शामिल होने पूरे परिवार के साथ बनारस गए थे। घर में ताला बंद था। शनिवार रात करीब ग्यारह बजे मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गए। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दीपक मिश्र को शादी का कॉर्ड देने कुछ परिचित पहुंचे लेकिन, वह उनका घर नहीं पहचान सके। भूलवश उन्होंने राजकुमार के घर के बाहर लगी घंटी बजा दी। कई बार घंटी बजने से चोर हड़बड़ा कर भागने लगे। उनको भागता देख आसपास मौजूद लोगों ने उनमें शामिल एक किशोर को पकड़ लिया और उसे नवाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए किशोर से पूछताछ में जुटी है।