फाइल फोटो

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। भतीजे की शादी में शामिल होने आई बुआ की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह शादी की रस्म निभाने के लिए महिलाओं के साथ माता पूजन के लिए गई थी। मंदिर से लौटते वक्त सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। मौके पर उनकी मौत हो गई। सोमवार को भतीजे की बारात जानी थी। बुआ की मौत से शादी वाले घर में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराजपुरा गांव निवासी मनकू अहिरवार (55) पत्नी बादाम सिंह के भाई दयाशंकर के बेटे की 29 मई को शादी है। शादी में शामिल होने मनकू अपनी देवरानी बूंदा के साथ भाई के घर चिरगांव के बरल आई थी। परिजनों ने बताया कि शनिवार को माता का पूजन था। शाम करीब सात बजे वह महिलाओं के साथ मंदिर से घर लौट रही थी। सड़क पार करते समय एक अज्ञात गाड़ी ने उनको कुचल दिया। इसमें वे घायल हो गई। परिजन तुरंत उनको चिरगांव सीएचसी ले गए। जहां पर मनकू को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर, हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी भगाकर ले गया। चिरगांव थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है कि ड्राइवर और गाड़ी की तलाश की जा रही है।

इनसेट

शादी के घर में पसर गया मातम

मनकू की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया। ढोल और गाने बंद हो गए। परिजनों के बीच रोना-पिटना मच गया। मनकू पर ही शादी की रस्मों का जिम्मा था। मनकू के एक बेटा पवन और चार बेटियां हैं। इनकी सभी की शादी हो चुकी। मनकू की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग दतिया से यहां पहुंच गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *