उरई। बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने शनिवार की शाम ट्रेन से कटकर जान दे दी। राहगीरों ने उसका शव पटरी पर पटा देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेलनगर निवासी राजकुमार उर्फ राजू की 23 वर्षीय बेटी कोमल बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी। वह शनिवार की शाम घर से बिना कुछ बताए निकल गई। कानपुर-झांसी रेलमार्ग स्थित उरई रेलवे स्टेशन से पहले मॉर्निंग स्टार स्कूल के पास ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। वह दो बहनों में छोटी थी। उसका एक भाई भी है। उसने खुदकुशी क्यों, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। छात्रा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।