
शहरवासियों ने लगाए पौधे
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
बचपन में आप जो बीज बो देते हैं वह जीवनभर चलते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर केंद्र की सरकार निकट भविष्य में बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाने वाली है। यह बात राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता ने अमर उजाला से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि सरकार का बच्चों के विकास पर बहुत ध्यान है और हमारी नई योजनाओं के संबंध में लगातार बैठकें हो रही हैं। मुझे तीन साल के लिए यह पद मिला है और मेरी कोशिश है कि मैं बच्चों का जीवन बेहतर बनाने के लिए कई नई चीजें शुरू करूं।
जन्मदिन पर किया पौधरोपण
डॉ दिव्या गुप्ता ने अपने जन्मदिन के मौके पर स्कीम 78 के आइडीए गार्डन में पौधरोपण किया। इस मौके पर पद्मश्री जनक पलटा और कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौधरोपण करके मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि हमें सबसे पहले अपनी प्रकृति की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा। मैं बाल आयोग की सदस्य हूं और चाहती हूं कि बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण बचपन से ही हो। इसी बात को ध्यान में रखकर इस तरह के प्रयास कर रही हूं। उन्होंने कहा कि बच्चों को यदि हम बचपन से प्रकृति से जोड़ेंगे तो वह जीवनभर प्रकृति के करीब रहेंगे।