
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दतिया के थाना भांडेर क्षेत्र के अंजनी माता मंदिर तिघरा रोड पर टैक्टर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की ट्रैक्टर से कुचल जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही युवक पर मारपीट का केस दर्ज हुआ था और वह पुलिस को देख भाग रहा था।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सत्यम यादव है। यह अपने दोस्त सचिन चतुर्वेदी के साथ अपने घर ग्राम तेतना थाना गोदन जिला दतिया वापिस जा रहा था। मृतक के भाई सोनू यादव ने भांडेर पुलिस पर आरोप लगाया है। उसका भाई पुलिस को देखकर तेजी से भागा और तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई।
मामले में भांडेर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया जांच की जा रही है फिलहाल मर्ग कायम कर पूरे मामले को विवेचना में ले लिया है। आपको बता दें थाना भांडेर में शनिवार को मृतक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में मृतक की गिरफ्तारी होनी थी।