Friend took the scooty on demand, then did not return it

Scooty
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी थाने में दोस्त ने दोस्त पर स्कूटी काम के बहाने मांग कर ले जाने और फिर वापस न करने का मुकदमा दर्ज कराया है। केला नगर के डा.मो.शाकिर के अनुसार वह एक नर्सिंग होम में नौकरी करता था। वह किसी काम से शुक्रवार को स्कूटी पर सवार होकर आरटीओ दफ्तर गया था। 

वहां उसे उसका परिचित गोंडा हीरपुर का रमजानी मिला और बातचीत में उसकी स्कूटी काम के बहाने से मांग ले गया। इसके बाद वह नहीं लौटा। अब फोन पर कह रहा है कि अगर 20 हजार रुपये देगा तो स्कूटी वापस मिलेगी। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें