Idol of Narad Ji found in Narad Kund located on Parikrama Marg in Mathura

स्वप्न में आए नारदजी: बोले-मैं दलदल में फंसा हूं, मुझे निकालो; ढूंढा तो मिली मूर्ति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में परिक्रमा मार्ग स्थित नारद कुंड में रविवार को नारदजी की मूर्ति मिली। यह बात जल्दी ही क्षेत्र में फैल गई और लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर एक जगह स्थापित कर दिया और पूजा-अर्चना शुरू कर दी। नारदजी की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। 

लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना

मामला सुरीर कोतवाली क्षेत्र के डडीसरा ग्राम पंचायत का है। यहां नारद कुंड नाम से एक जलाशय स्थित है। रविवार को कुंड की तरफ गए लोगों को यहां नारदजी की प्रतिमा मिली। यह खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई। प्रतिमा देखने के लिए लोगों में कौतूहल व्याप्त हो गया। वह मौके पर पहुंचने लगे। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने प्रतिमा को एक जगह स्थापित करके पूजा-अर्चना शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: बेटे ने माता-पिता की गोली मारकर हत्या की, डर से दूसरे जिले में रहते थे, खेत के पट्टे का पैसा लेने गए थे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें