
up police, up inspector
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी युवक ने सॉल्वर की मदद से दरोगा भर्ती की परीक्षा पास कर ली। मिर्जापुर चुनार पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में ट्रेनिंग में पहुंच गया। हालांकि बायोमैट्रिक मिलान में पकड़ा गया। अब उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि सॉल्वर के जरिए लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर ली। भर्ती बोर्ड के अनुसचिव एसपी प्रेमचंद्र ने नामजद व एक अज्ञात पर हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड की 2020-21 की परीक्षा में एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नगला केहरी गांव निवासी रिंकू यादव ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें उसका बायामैट्रिक डाटा अपलोड किया गया था। पिछले साल जून में भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें रिंकू यादव दरोगा के पद पर सफल हुआ। एफआईआर के मुताबिक, रिंकू यादव चुनार पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में ट्रेनिंग करने पहुंचा।
यह भी पढ़ेंः- अब नहीं बनेंगे राशन कार्ड: सरकारी राशन पाने के पात्र तो हैं, लेकिन हकदार नहीं, क्या आप भी हैं इस लिस्ट में ?