CM Shivraj heard from Delhi the problems of the people of MP

शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दो दिनों से दिल्ली के प्रवास पर हैं। वहीं से उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से मोबाइल पर बात की और उनकी समस्या सुनी। शिकायतों का तत्काल निराकरण भी करवाया। दोषी पाए गए ठेकेदार को दंडित भी किया गया है।

बता दें कि प्रदेशवासियों के कल्याण और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं। राज्य के बाहर रहने पर भी वे प्रदेशवासियों के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने जिन नागरिकों से नई दिल्ली से मोबाइल पर चर्चा की और उनकी समस्याओं को हल करवाया, उनमें विजयपुर के रामनाथ वर्मा (बिजली समस्या), अररोद  बरसोना के दिलीप (बिजली आपूर्ति) और हीरापुर के दिनेश कुमार (नाली और सफाई व्यवस्था) आदि शामिल हैं।

 

लोगों की शिकायत सुनने के बाद सीएम ने जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर वीरपुर में सीसी रोड का निर्माण प्रारंभ हो गया। दोषी पाए गए ठेकेदार को दंडित भी किया गया है। मुख्यमंत्री को प्राप्त शिकायत पर तत्काल यह कार्रवाई हुई है। इस संबंध में श्य़ोपुर जिले के वीरपुर के पंकज शर्मा (जन सेवा शिविर, विद्युत, सीसी रोड निर्माण) ने शिकायत की थी। इस प्रकरण के अलावा मुरैना के हीरा सिंह धाकड़ (पेयजल समस्या), मुरैना जिले के जोरा के मनीराम की (पुलिस में शिकायत दर्ज न होने संबंधी) समस्याएं शामिल हैं, जो तुरंत हल हो गईं।

मुख्यमंत्री चौहान को मुरैना जिले के धाकड़ ने शिकायत की थी कि एक वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी से दो माह तक तो पानी की आपूर्ति हुई, लेकिन बाद में बंद हो गई। वर्तमान में भी जल-प्रदाय नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तत्काल शासकीय अमला गांव में पहुंचा और जल आपूर्ति शुरू करवाई। मुख्यमंत्री चौहान को प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण के दौरान नागरिकों से मिले आवेदन का निराकरण भी वे तत्परता से करवाते हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *