
जिला अस्पताल, उमरिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-43 पर नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम धनवार के पास बन रहे टोल प्लाजा समीप रोड पर खड़े डंपर में पीछे से बाइक टकरा जाने से उमरिया जिला मुख्यालय निवासी अशोक सोनी उर्फ मुन्ना की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, साथ में बैठे स्टेशन रोड निवासी चन्द्रकांत बर्मन उर्फ टिंकू को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
अशोक सोनी उर्फ मुन्ना जिले के माने हुए इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले इनकी माता जी का भी दुखद निधन हो गया था। वहीं, टिंकू बर्मन का अपना डीजे और टेंट हाउस का काम है। दोनों लोग विवाह समारोह में शामिल होने नौरोजाबाद गए हुए थे, वहां से वापस लौटते वक्त सामने से आ रहे वाहन की लाइट आंख में पड़ने से यह हादसा हुआ है।
गौरतलब है कि एनएच में ट्रक और डंपर वाले कहीं भी अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है और एनएच पर खड़े इन बेतरतीब वाहनों पर कोई कार्रवाई न होने से दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले की जनता यातायात, पुलिस और परिवहन विभाग से अपेक्षा करती है कि एनएच पर खड़े ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाय, ताकि असमय काल के गाल में सामने से लोग बच सकें और दुर्घटनाओं में कमी आए।