
उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे प्रयाग पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सनातन धर्म को मानने वालो पर बाबा महाकाल की कृपा हमेशा बनी रहे। बाबा महाकाल पूरे विश्व पर कृपा बनाए रखें। जिससे राष्ट्र की रक्षा हो और भारत का नाम पूरे विश्व मे रोशन हो ऐसी कामना करने मे बाबा महाकाल के दर्शन व उनका आशीर्वाद लेने आज उज्जैन आया हूं। यह बात प्रयाग पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज ने बाबा महाकाल के पूजन अर्चन के बाद अमर उजाला से कही।
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी ने जानकारी देते बताया कि प्रयाग पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। जहां उन्होंने गर्भग्रह से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया। बाबा महाकाल का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेने के बाद शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती नंदी हॉल मे बाबा महाकाल की भक्ति मे लीन नजर आए। जिसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी द्वारा शंकराचार्य जी का मंदिर समिति की ओर से सम्मान किया गया।