Shahdol: Blackmailed with obscene photo-video, 40 thousand gooseberries, was making pressure for marriage

शहडोल अमलाई थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

घर में किराये से रहने वाले युवक ने एक युवती के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने 40 हजार रुपये भी ले लिए। युवती को लगातार एक साल से युवक ब्लैकमेल कर रहा था। शादी करने का दबाव भी बना रहा था। जब युवती से सहन नहीं हुआ तो उसने परिजनों को सबकुछ बता दिया। शिकायत अमलाई पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़, आईटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि उसके ही मकान में रहने वाले किरायेदार 32 वर्षीय सिरफिरे युवक ने एक साल पहले गर्दन पर चाकू अड़ाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। उस समय वह नाबालिग थी। फिर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा थआ। वह युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। पिछले एक साल से यह सिलसिला जारी था। सिरफिरे युवक ने फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती से 40 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। युवती ने परिजनों के साथ अमलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 386, आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *