Rowing competition started in Ramgarhtal Gorakhpur

गोरखपुर में रोइंग प्रतियोगिता
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत शनिवार को रामगढ़ ताल में रोइंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी रामगढ़ताल की लहरों पर नाव को दौड़ाते दिख रहे हैं।

पहले तीन दिन अधिक दूरी की स्पर्धा आयोजित हो रही हैं। 2000 मीटर की दूरी के लिए हिट इवेंट में पुरुष व महिला वर्ग में सिंगल स्कल, डबल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर, कॉक्सलेस क्वाड्रपल, लाइटवेट सिंगल, डबल व क्वाड्रपल की प्रतिस्पर्धा शनिवार को होगी।

रविवार 28 मई को हिट इवेंट में आगे के दौर में प्रवेश करने से वंचित खिलाड़ियों को रेपेचेंज इवेंट में प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा। 2000 मीटर की दूरी के फाइनल मुकाबले सोमवार, 29 मई को होंगे। जबकि 500 मीटर की दूरी के लिए अलग-अलग वर्ग के मुकाबले 30 मई से शुरू होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *