
सिवनी में पढ़े मंत्र, US में हुई शादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में रह रहे बुजुर्ग मां-बाप का बेटा अमेरिका में जॉब करता है। वह काम की वजह से इंडिया नहीं आ पा रहा था, तो मां-बाप अमेरिका पहुंचे। वह सिवनी के पंडित राजेंद्र पांडे से ही शादी कराना चाहते थे। राजेंद्र पांडेय ने कंप्यूटर के सामने बैठकर ऑनलाइन मंत्र पढ़ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई। शादी का कार्यक्रम सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक चला। शादी के इस कार्यक्रम के वीडियो गुरुवार को सामने आए हैं।
सिवनी नगर के बारापत्थर क्षेत्र निवासी सुनील उपाध्याय के सुपुत्र देवांश उपाध्याय और पुणे की रहने वाली सुप्रिया दोनों अमेरिका में जॉब करते हैं। दोनों ही विवाह करना चाहते थे, लेकिन काम की वजह से इंडिया नहीं आ पा रहे थे। उनकी परेशानी को देख सुनील उपाध्याय पत्नी के साथ अमेरिका पहुंचे। अमेरिका में शादी कराने के लिए पंडित जी को खोजा जाने लगा तो सुनील उपाध्याय ने कहा कि वह शादी तो सिवनी के हमारे पंडित जी राजेंद्र पांडेय से ही कराएंगे। यह सुन सब हैरान हो गए, तो तय हुआ कि पंडित जी ऑनलाइन वीडियो कॉल से जुड़ेंगे। वीडियो कॉल पर रहकर ही मंत्र पढ़ शादी कराएंगे।
दक्षिणा में मिले 5100 डॉलर…
अमेरिका में जॉब कर रहे देवांश और सुप्रिया का 67 वर्षीय पंडित राजेंद्र पांडे ने विवाह कराया। पंडित जी को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दक्षिणा भी मिली, लेकिन रुपयों में नहीं डॉलर में। पंडित जी को 5100 अमेरिकी डॉलर दक्षिणा में मिले। पंडित जी ने बताया कि उनके जीवन का पहला अनुभव है, जब उन्होंने विदेश में रह रहे जोड़े की ऑनलाइन शादी कराई है। वह पहले कोरोना काल में चार जोड़ों की शादी ऑनलाइन तरीके से करा चुके हैं। वह कनाडा और अमेरिका में रहने वाले भारत के तीन परिवार के लिए ऑनलाइन सत्यनारायण भगवान की कथा कर चुके हैं।