class="post-template-default single single-post postid-4142 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News After ongoing tussle in Sagar BJP took cognizance served notice to two office bearers

सुशील तिवारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सागर जिले में पिछले दिनों गोविंद सिंह राजूपत के समर्थक और जिला मंत्री के देवेंद्र फुसकेले ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से खुरई विधानसभा को लेकर एक पोस्ट की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए एक नोटिस जारी किया गया था।

उधर, प्रदेशाध्यक्ष को लेकर वायरल हो रहे एक पुराने पत्र को वायरल करने के मामले में महापौर प्रतिनिधि और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुशील तिवारी को भी नोटिस जारी किया गया था, जिसके जबाव वे संगठन को दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में महापौर प्रतिनिधि डॉ. तिवारी ने सफाई दी है कि पीए द्वारा गलती से मैसेज भेजा गया।

 

इसी के चलते पीए को हटा दिया गया है। इस मामले में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि दोनों को नोटिस दिया गया है, जिसके आधार पर उनसे जबाव मांगा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *