class="post-template-default single single-post postid-4097 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


जिंदगी और मौत से लड़ रही ग्वालियर हॉस्पिटल में पीड़िता

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। मछली पकाने से इंकार करने पर नशे में धुत्त पति ने पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। चीखपुकार सुनकर परिजनों ने किसी तरह आग को बुझाकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए, जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, 90 प्रतिशत झुलस जाने के कारण उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया, महिला ग्वालियर के अस्पताल में जिंदगी व मौत से लड़ रही है।

थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम रनगांव निवासी राम सिंह बृस्पतिवार रात शराब के नशे में घर पहुंचा, उसने अपनी पत्नी जशोदा से मछली पकाने के लिए कहा। पत्नी ने मछली पकाने से साफ इनकार कर दिया। जिसकी वजह से दोनों कहासुनी व वाद विवाद होने लगा। इस बीच राम सिंह ने डिब्बे में रखा केरोसिन अपनी पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया और आग लगा दी। देखते ही देखते महिला लपटों से घिर गयी। चीख पुकार सुनकर परिजनों व आस पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फिर महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां चिकित्सकों महिला को तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार महिला लगभग 90 प्रतिशत झुलस गई है। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने महिला को मेडिकल कालेज झांसी भेजा। झांसी से उसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

घटना संज्ञान में है, पीड़िता इलाज के लिए गैर जनपद गई है, अभी तक इस घटना के संबंध में कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। – धर्मेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ावरा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें