राज्य शासन ने 1 करोड़ 99 लाख रुपये किए स्वीकृत निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही शुरू होगा कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। पर्यटन विभाग ने जनपद के दो स्थलों के सौदर्यीकरण के लिए धनराशि जारी कर दी है। जिसमें तालबेहट का मानसरोवर तालाब व शहर में पिसनारी मोहल्ले में स्थित कबीर मंदिर शामिल है। शासन से इन दोनों परियोजनाओं के लिए 1 करोड़ 99 लाख रुपये की धनराशि मांगी थी। जिसमें शासन ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए, 50-50 लाख रुपये की धनराशि भेज दी है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए, जल्द की कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
पर्यटन विभाग विभाग द्वारा जनपद में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए यहां के प्राचीन व रमणीक स्थलों के सौदर्यीकरण की ओर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। शासन में दुधई, देवगढ़, नवागढ़, अमझरा, तालबेहट मानसरोवर, कबीर मंदिर की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। शासन द्वारा तालबेहट मानसरोवर व कबीर मंदिर की कार्ययोजना केे वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते कर दी है। तालबेहट मानसरोवर सौर्न्दीकरण के लिए 1 करोड़ 23 लाख का एस्टीमेट तैयार किया गया था। शासन ने वित्तीय स्वीकृत प्रदान करते हुए, प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रुपये भेज दिए गए हैं। निविदा प्रक्रिया पूर्ण करा ली गई है। तालबेहट मानसरोवर में इस धनराशि से कैफेट एरिया, पार्किंग, शौचालय, पेयजल, पाथवे, रेस्टरूम आदि का का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसी प्रकार कबीर मंदिर के लिए 76 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। जिसमें मंदिर परिसर का जीर्णोद्वार, रेस्टरूम, सीड़ियाँ, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण किया जाना है।
जिला पर्यटन अधिकारी हेमलता ने बताया कि तालबेहट मानसरोवर में किया जा रहा भूमि का चिह्निकरण तालबेहट मानसरोवर में कार्य प्रारंभ करने के लिए भूमि चिह्निकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उक्त भूमि की पैमाइश कराकर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। कबीर मंदिर का कार्य इस माह के अंत तक प्रारंभ हो जाएगा।