अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। जिले में 36 पेट्रोल पंप खोले जाने के लिए शुक्रवार को ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें सामने आया कि पंपों के लिए एनओसी देने में एनएचएआई द्वारा हीलाहवाली की जा रही है। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि पेट्रोल पंपों के खुल जाने से युवाओं को रोजगार हासिल होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से फाइलें रोके जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एनओसी के लिए जिन प्रपत्रों की आवश्यकता है उनकी जानकारी आवेदकों को जरूर दी जाए। बैठक में डीएम ने आवेदकों से सीधा संवाद किया।

इस मौके पर डीएफओ एमपी गौतम, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, सचिव जेडीए दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *