फोटो
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सहकारी समिति के सचिव को हटाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बेसिक शिक्षक सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक को तकरीबन तीन घंटे तक घेरे रहे। वहां पहुंचे भाजपा एमएलसी ने भी अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सचिव को हटाने का आदेश जारी होने के बाद शिक्षक वहां से हटे। इस दौरान विकास भवन में हंगामे की स्थिति बनी रही।
एआर कोआपरेटिव अनूप कुमार द्विवेदी ने बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति के खाली चल रह सचिव पद पर दो दिन पहले 24 मई को जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव सिंह की तैनाती की थी। इससे बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का एक गुट भड़क गया। शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11 बजे 30-40 शिक्षक विकास भवन में स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय में पहुंच गए। यहां उन्होंने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अनूप कुमार द्विवेदी को घेर लिया। इसकी सूचना पाकर शिक्षक विधायक डा. बाबूलाल तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने आरोप लगाया कि समिति के सचिव पद पर गलत व्यक्ति की तैनाती की गई है। जिसे सचिव बनाया गया है, उसकी भ्रष्टाचार के चलते छह साल से अधिक समय तक सर्विस ब्रेक रह चुकी है। इस दौरान शिक्षकों ने एआर कोआपरेटिव को कक्ष से बाहर नहीं जाना दिया। यहां तक कि उन्हें अपनी कुर्सी से भी नहीं उठने दिया। साथ ही एआर कोआपरेटिव से जमकर तू-तड़ाक भी की। शिक्षक सचिव की तैनाती का आदेश वापस लेने की मांग पर अड़े हुए थे। आदेश वापस होने के बाद शिक्षक वहां से हटे।
इस मौके पर संजीव बुधौलिया, संजीव तिवारी, राकेश गुबरेले, रसकेंद्र गौतम, प्रदीप शर्मा, अचल चिरार, सौरभ शर्मा, कृष्णकांत, अमित, राजेंद्र निरंजन, संजीव रावत, सुदामा प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद रहे।
बेसिक शिक्षा परिषद वेतनभोगी सहकारी समिति के सचिव का पद रिक्त होने की वजह से शिक्षकों के वेतन से होने वाली ऋण कटौती की रकम समिति को नहीं मिल पा रही थी। इसके अलावा शिक्षकों के ऋण भी नहीं हो पा रहे थे, जिसके चलते सचिव की तैनाती की गई थी, परंतु शिक्षकों की मांग पर सचिव को हटा दिया गया है। – अनूप कुमार द्विवेदी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक
बोले एमएलसी, मुंह काला कर बाहर निकाल देंगे
झांसी। घेराव के दौरान एआर कोआपरेटिव अनूप कुमार द्विवेदी के साथ समिति के सचिव की तैनाती को लेकर जमकर तू-तड़ाक हुई। इस दौरान शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने भी एआर कोआपरेटिव को खूब खरी-खोटी सुनाई। गर्मागर्मी के बीच एमएलसी ने वहां मौजूद लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग तुम्हारा मुंह काला कर बाहर निकाल देंगे। बाद में जब शिक्षक एमएलसी एआर कोआपरेटिव के कक्ष से जाने लगे तो एक शिक्षक ने एआर कोआपरेटिव का हाथ पकड़ते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि हैं, उन्हें बाहर तक छोड़कर आइये। इसके बाद एआर कोआपरेटिव कुछ देर के लिए कक्ष से बाहर गए और बाद में वापस लौट आए।
सचिव के गायब होने से नहीं हो पाए थे चुनाव
झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति के चुनाव मार्च माह में होने थे। लेकिन, ऐन वक्त पर समिति के तत्कालीन सचिव उत्तम सिंह अनुपस्थित हो गए थे, जिससे चुनाव नहीं हो पाए थे। इसके बाद उत्तम सिंह को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद नौ मई को रोहित यादव को सचिव पद का चार्ज दिया गया था। इसका पत्र समिति के तत्कालीन अध्यक्ष संजीव तिवारी और दो सदस्यों के हस्ताक्षर से जारी किया गया था। लेकिन, इसके बाद संजीव तिवारी ने रोहित यादव की नियुक्ति को फर्जी मानते हुए स्पष्ट कर दिया था कि पत्र पर उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। उधर, सचिव की तैनाती न हो पाने का खामीयाजा तमाम शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। उनके ऋण संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा समिति को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।