अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शनिवार को जमकर बिजली कटौती हुई। इससे पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। कई इलाकों में नलों में पानी नहीं आया, जबकि जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर भी नहीं पहुंच पाए। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हैंडपंपों के इर्दगिर्द दिन भर लोगों की भीड़ जमा रही।

शनिवार सुबह तकरीबन 11 बजे अचानक आंधी चलने लगी। इससे बीकेडी चौराहे के पास से गुजरी लाइन पर होर्डिंग गिर गई। इससे लाइन ट्रिप हो गई। होर्डिंग हटाकर लाइन ठीक की गई, लेकिन इसके बाद हाइडिल पावर हाउस के न्यू इलाइट, नगर निगम व हाइडिल फीडर फॉल्ट के चलते खराब हो गए। उन्हें ठीक करने में अधिकारियों को सात घंटे लग गए। शाम छह बजे इन फीडरों से जुड़े क्षेत्रों की आपूर्ति चालू हो पाई, लेकिन कुछ देर बाद ही फिर फॉल्ट हो गया। इसके बाद पता चला कि जीवनशाह तिराहे के पास नगर निगम फीडर के एक खंभे का इन्सुलेटर बर्स्ट हो गया था। उसे ठीक करने में ढाई घंंटे लग गए। तब जाकर आपूर्ति चालू की गई। इसके अलावा महानगर के अन्य इलाकों में भी जगह-जगह फॉल्ट आने की वजह से बिजली की दिन भर आवाजाही बनी रही।

बिजली न आने की वजह से लोगों को पानी के संकट का भी सामना करना पड़ा। पुराने शहर के ज्यादातर हिस्सों में नलों में पानी नहीं आया। जल संस्थान फिल्टर पर बना टैंक न भर पाने की वजह से दोपहर तक टैंकर भी नहीं भरे जा सके, जिससे संकटग्रस्त क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच पाया। लोग पानी की जुगाड़ में यहां-वहां भटकते देखे गए।

21 इंच की पाइप लाइन हुई लीक

झांसी। मैथिलीशरण गुप्त पार्क के पास की पानी की टंकी से से पुराने शहर की ओर जाने वाली जल संस्थान की 21 इंच की पाइप लाइन में शुक्रवार की दोपहर लीकेज हो गया था, जिससे सुधारने में जल संस्थान को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार को दोपहर बाद लीकेज को सुधारा जा सका। इसके बाद संबंधित क्षेत्रों की जलापूर्ति बहाल हो पाई।

फोटो…

शुक्रवार को नलों में पानी कम आया था, जबकि शनिवार को एक बूंद पानी नहीं आया। इससे बहुत परेशानी हो रही है। हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। – मयंक

फोटो…

आज तो बिजली और पानी दोनों ही साथ छोड़ गए हैं। बिजली आ कम रही है और जा ज्यादा रही है। जबकि, पानी तो सुबह से ही नहीं आया है। – राहुल पटैरिया

फोटो…

स्मार्ट सिटी में पानी के लिए हैंडपंपों पर लाइन लग रही है। बिजली भी नहीं है। इससे शर्मनाक स्थित और क्या हो सकती है। इस पर नेताओं को ध्यान देना चाहिए। – रवि रायकवार

फोटो…

दो-तीन दिन से लगातार बिजली परेशान कर रही है। नलों में पानी भी नहीं आ रहा है। ज्यादातर हैंडपंप भी सूख चुके हैं। ऐसे में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। – नितेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *