[ad_1]

उरई। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में टैबलेट और स्मार्ट फोन की जरूरत तो हर किसी को पड़ती है, फिर चाहे वो ऑनलाइन पढ़ाई हो या फिर नौकरी के लिए कहीं आवेदन करना हो। आज भी कई ऐसे युवा हैं, जो टैबलेट और स्मार्ट फोन जैसी आधुनिक सुविधाओं से वंचित हैं। इस कारण ऑनलाइन शिक्षा या फिर ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर यूपी सरकार ने फ्री टैबलेट स्मार्ट फोन योजना शुरु की है। यह बात उन्होंने अयोध्या प्रसाद प्राइवेट आईटीआई कॉलेज अकोढ़ी दुबे में स्वामी विवेकानंद टेबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह में कही।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज 146 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित की गई। यह सराहनीय कार्य है। कहा कि आईटीआई से निकला हुआ विद्यार्थी कभी भी बेरोजगार नहीं हो सकता। उपप्रबंधक प्रियंक शर्मा ने अतिथियों का स्मृतिचिह्न देकर आभार प्रकट किया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किया।

इस दौरान अभिमन्यु सिंह गुर्जर,नन्हे गुर्जर, अवध शर्मा बब्बा, लल्लूराम विश्वकर्मा, प्रेमनारायण शर्मा, सोनू अवस्थी, गोपाल द्विवेदी, नीरज, शिवम दूरबार, अजय शर्मा, विक्रांत वर्मा, मुकेश,राजू कुशवाहा आदि मौजूद रहे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *