उरई। शहर की नई सरकार शनिवार को शपथ के बाद अस्तित्व में आ गई। एसडीएम ने अध्यक्ष के साथ नवनिर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई।

उरई नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह टाउनहॉल में आयोजित किया गया। एसडीएम अभिषेक कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरिजा चौधरी और सभासदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह से भाजपा के सभासदों ने दूरी बनाई। भाजपा के उरई पालिका में 14 सभासद हैं, जिन्होंने शपथ नहीं ली। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शहर को विकास के साथ मॉडल बनाने का वादा किया। कार्यक्रम में वार्डों के 34 सभासदों के साथ बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

अस्तित्व में आई नगर की सरकार, अब वादे पूरे होने का इंतजार

एट। नगर पंचायत में पहली बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुआ। एसडीएम ने शपथ दिलाई।

नगर पंचायत कार्यालय में एसडीएम अभिषेक कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष पूनम लालजी के साथ सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष पूनम के प्रतिनिधि लालजी निरंजन ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ जनता अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाया है।उसको हर हालत में कायम रखना होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठड़ेश्वरी मंदिर के महंत सिद्धराम दास रहे। इसके अलावा कालपी विधायक प्रतिनिधि आशु चतुर्वेदी, लालजी निरंजन मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

जालौन। नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे एसडीएम ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष व सभासदों को पद व निष्ठा की शपथ दिलाई। नगर में स्थित एक गार्डन में नगर की चुनी गई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा उपस्थित रहे। एसडीएम सुरेश कुमार ने सर्वप्रथम पहले पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल को पद व निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद वार्डों के चुने गए सभी सभासदों को भी शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि नगर साफ सफाई, प्रकाश, सड़क, पेयजल आदि को लेकर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक गौरीशंकर वर्मा, रामेंद्र सिंह बनाजी, राघवेंद्र गुर्जर, मूलचंद्र निरंजन, छोटे सिंह, नरेंद्र सिंह जादौन,उर्विजा दीक्षित, ऊषा गुप्ता, निशा माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

एसडीएम ने दिलाई नवनिर्वाचित अध्यक्ष सदस्यों को शपथ

संवाद न्यूज एजेंसी

कोटरा। आदर्श नगर पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों ने शपथ ली। एसडीएम ने सभी को शपथ दिलाई। शपथ के साथ सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने विकास का वादा किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सियाशरण व्यास व सभी दस सभासदों को एसडीएम अभिषेक कुमार ने जैव विविधता पार्क में शपथ ग्रहण दिलाई। पहले नगर पंचायत अध्यक्ष सियाशरण व्यास को एसडीएम अभिषेक कुमार ने शपथ दिलाई। इसके बाद सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि भाजपा ने नगर पंचायत कोटरा में लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। इसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। समारोह में भाजपा नेता शंभूदयाल, मंगल राजपूत, रामजी राजपूत, रामकुमार अग्रवाल, आशाराम अग्रवाल, संजय स्वामी, नारायणलाल आदि मौजूद रहे।

अध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

नदीगांव। नगर पंचायत में भी एसडीएम ने अध्यक्ष के साथ सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। नगर पंचायत नदीगांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना कुशवाहा व वार्डे के 10 सदस्यों को एसडीएम अंगद सिंह यादव ने सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा के साथ अन्य नेता शामिल रहे।(संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *