
बीच सड़क पर हुआ हमला
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
बाइक पर जा रहे हिंदू युवक और मुस्लिम युवती पर इंदौर के मुख्य मार्ग पर कई युवकों ने हमला किया। बीच बचाव करने वाले युवकों पर चाकू से हमला किया और उन्हें गंभीर घायल कर दिया। हमला करने वालों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने इस मामले में 50 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ इस मामले में सीएम शिवराजसिंह ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भावेश सुनहरे निवासी न्याय नगर की शिकायत पर छोटी ग्वालटोली थाने में धारा 323, 294, 506, 341, 34 के तहत 50 युवकों पर केस दर्ज किया है। भावेश ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ होटल मदनी से 11 बजे खाना खाकर निकले। उन्होंने ध्यान दिया कि कुछ युवक होटल से ही उनका पीछा कर रहे थे। रीगल पर उन्होंने गाड़ी रुकवा दी और विवाद करने लगे। मेरा आधार कार्ड मांगा और फिर मेरी मित्र से कहा कि अपने माता-पिता से बात कराओ। उस पर इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाने लगे। कुछ ही देर में 50 से ज्यादा युवकों की भीड़ आ गई और वे हम दोनों को मारने लगे। वे सब हमारे वीडियो भी बना रहे थे। हमने भागने की कोशिश की तो वे हमारा पीछा करते हुए हमें बार बार रोककर मार रहे थे। रेलवे स्टेशन के पास हमें रिक्शा चालकों ने बचाया। रात में भावेश ने अपने परिवार के साथ छोटी ग्वाल टोली पुलिस थाने में केस दर्ज किया है।
बचाने वाले युवकों को मारे चाकू
यश जोशी और हिमांशु पटेल नाम के दो युवक भावेश और उसकी साथी युवती को बचाने पहुंचे तो उन पर चाकू से हमला कर दिया। यश और हिमांशु ने बताया कि शोएब और उसके साथियों ने चाकू से वार किए और तुरंत वहां से भाग गए। पुलिस ने मामले में शोएब को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। यश जोशी और हिमांशु पटेल की शिकायत पर शोएब पुत्र लतीफ निवासी उषागंज छावनी, शावेज लाल, मुजम्मील, आमीन लाला, सैफ, सैफ का भाई छोटू उर्फ अरबाज पर धारा 307, 323, 294, 506, 147, 148, 149 की धाराओं में तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।