[ad_1]

young man jumped into burning pyre and died due to Saddened by death of friend in Firozabad

जलती चिता (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दोस्ती में बड़ी-बड़ी कसमें खाने की बातें करते तो आपने बहुत लोगों को सुना होगा। लेकिन, सच में कोई मरते दम तक दोस्ती निभाएगा ऐसा कम ही देखने को मिलता है। दोस्ती का ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से सामने आया है। यहां कैंसर से युवक की मौत हुई तो यह सदमा उसके दोस्त को बर्दाश्त नहीं हुआ। वह भी जलती चिता में कूद गया और लेट गया। इससे उसकी मौत हो गई। और इस तरह 30 वर्ष पुरानी दोस्ती का अंत हो गया।

मामला नगला खंगर थाना क्षेत्र के मढैया नादिया और गढिया पंचवटी गांव का है। यहां के रहने वाले अशोक और गौरव में गहरी मित्रता थी। उनकी यह दोस्ती 30 वर्षों से चला आ रही थी। दोनों दोस्त विभिन्न कार्यक्रमों में साथ में काम करने जाते थे। एक ढोलक बजाता तो दूसरा मजीरा। दोनों के सुर किसी भी कार्यक्रम में शमां बांध देते। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura Refinery Accident: ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस ने टाउनशिप के आसपास की घेराबंदी,

नियती को कुछ और ही मंजूर था

सब कुछ अच्छा चल रहा था। इसी बीच अशोक को कैंसर की बीमारी हो गई। इससे वह काम पर कम जाने लगा। अशोक के बिना गौरव का भी मन न लगता। गौरव ज्यादातर समय अशोक के साथ बिताने लगा। वह उसे हिम्मत बंधाता। अक्सर कहता कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। लेकिन, शायद नियती को कुछ और ही मंजूर था। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *