[ad_1]

Umesh Pal murder case: 1857 page charge sheet against conspirator Sadaqat, court will hear on June 9

सदाकत खान। फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

 उमेश पाल हत्याकांड में शुक्रवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी गई। 1857 पेज की यह चार्जशीट उसी सदाकत खान के खिलाफ है, जिसे इस प्रकरण में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। उसे आपराधिक षड्यंत्र और एससी-एसटी एक्ट में आरोपी बनाया गया है। एससी-एसटी कोर्ट के न्यायाधीश रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने चार्जशीट का संज्ञान लेकर अगली सुनवाई नौ जून को नियत की है। पुलिस पांच आरोपियों के विरुद्ध भी पूरक आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में है।

उमेश की हत्या में कुल 22 आरोपी बनाए गए हैं। इनमें अतीक-अशरफ, गुलाम, असद, अरबाज व विजय चौधरी (कुल छह) की मौत हो चुकी है। सदाकत समेत कुल नौ जेल में हैं। शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अरमान, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन व अशरफ की पत्नी जैनब व साला सद्दाम और बहन आयशा नूरी (कुल सात) फरार हैं।

मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहा सदाकत खान 27 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसी हॉस्टल में शूटर गुलाम के साथ अन्य शूटर भी मिलने आए थे। इसके बाद बरेली जेल में पूरी पटकथा लिखी गई। शुक्रवार को उसके खिलाफ पुलिस ने विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) की अदालत के समक्ष संलग्नक समेत कुल 1857 पेज की चार्जशीट प्रस्तुत की। सदाकत की न्यायिक अभिरक्षा से 90 दिन की अवधि (27 मई) से एक दिन पहले ही इसे दाखिल कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *