class="post-template-default single single-post postid-4017 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


UPPCS-2023: PCS Pre result may come next month, main exam is proposed from 23 September

UPPSC Recruitment 2021
– फोटो : Social media

विस्तार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जून के मध्य तक या इससे पहले जारी हो सकता है। आयोग के कैलेंडर में मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से प्रस्तावित है। अमूमन आयोग प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम से लेकर मुख्य परीक्षा तक अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए 90 दिन का वक्त देता है।

पीसीएस के 173 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को प्रदेश के 51 जिलों के 1241 केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 565459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 341392 परीक्षार्थी (60.37 फीसदी) परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग की ओर से परीक्षा की अनंतिम उत्तरकुंजी जारी की जा चुकी है और परिणाम जल्द घोषित किए जाने की तैयारी है।

यूपीपीएससी के कैलेंडर में पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से प्रस्तावित है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि इस बार पीसीएस का अंतिम चयन परिणाम नौ माह में जारी किए जाने की तैयारी है। इसके लिए अभी से कवायद शुरू कर दी गई है। अगर फाइनल रिजल्ट नौ माह में जारी हो जाता है तो यह आयोग का नया रिकॉर्ड होगा।

हालांकि, आयोग पीसीएस-2022 का फाइनल रिजल्ट 10 माह में जारी कर रिकॉर्ड बना चुका है। इस बार यूपीपीएससी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2022 से पहले पीसीएस-2022 का परिणाम जारी किया। ऐसे बहुत कम मौके आए जब पीसीएस का रिजल्ट आईएएस परीक्षा के परिणाम से पहले आया हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *