class="post-template-default single single-post postid-3961 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain News: Theft of lakhs in the showroom of Mahindra company, four thieves took away the safe

वह शोरूम जिसमें चोरी हुई है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उज्जैन में चार दिन पहले बदमाशों ने चार पहिया वाहन के शोरूम पर धावा बोला और ताला तोड़ने के बाद वहीं रखी तिजौरी उठाकर ले गए। जिसमें 10 लाख से अधिक की नगदी रखी थी। जांच के बाद मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

आगर रोड पर महेन्द्रा कम्पनी का शोरूम बना हुआ है। रविवार रात बदमाशों ने मेन गेट के रास्ते अंदर प्रवेश किया और शोरूम के अकाउंट मैनेजर के कक्ष तक पहुंच गए। जहां ताला तोड़ने के बाद बदमाशों ने वहां रखी तिजोरी चोरी कर ली। सोमवार सुबह वारदात का पता चलने पर मामले की सूचना मैनेजर राधाकृष्ण नायर निवासी इंदिरानगर ने चिमनगंज थाना पुलिस को दी। जांच के लिये टीआई चंद्रिकासिंह यादव पहुंचे, सामने आया कि रात में तीन सुरक्षा गार्ड मौजूद थे, लेकिन तीनों सो रहे थे, मामला संदेहास्पद लगने पर तीनों से पूछताछ शुरू की गई। 

कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें तीन से चार बदमाश अंदर आते और जाते दिखाई दे रहे थे। चार दिन की जांच के बाद मामले में गुरुवार दोपहर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि तिजोरी में 10 लाख 26 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए अब पुलिस आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें