
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हुआ। रिजल्ट आने से कुछ लोग तो खुश हैं, जिन्हें इस रिजल्ट में सफलता हासिल हुई लेकिन परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थी जानलेवा कदम उठाने लगे हैं।
घटिया थाना क्षेत्र के ग्राम उज्जैनिया गांव में रहने वाले शिवराजसिंह पिता नरेंद्र सिंह पंवार (15) कक्षा 10 का छात्र था। रिजल्ट में उसे सामाजिक विज्ञान के विषय में सप्लीमेंट्री आई थी। रिजल्ट आने के बाद वह इतना घबरा गया कि उसने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था उसके माता पिता और परिवार के लोग गांव के मंदिर में चल रहे कलश पूजन में शामिल होने गए थे। जब यह लोग वापस लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद देख शिवराज को आवाज लगाई और फोन पर भी उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन जब काफी देर तक शिवराज नहीं आया तो घर वालों ने मकान का दरवाजा खोला और अंदर देखा कि शिवराज फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।
मृतक शिवराज के काका श्याम सिंह पवार ने बताया कि हम शिवराज को लेकर तुरंत निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है।