class="post-template-default single single-post postid-3963 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain: reached the bridge by bike and jumped into the river, divorced two months ago

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उज्जैन की क्षिप्रा नदी में मंगलवार शाम पुल पर बाइक खड़ी करने के बाद एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। बाइक से छलांग लगाने वाले की तलाश शुरू की और उसका शव नदी से बाहर निकलवाया। गुरुवार सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। पता चला है कि दो करीब दो महीने पहले ही उसका तलाक हुआ था।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर ब्रिज से एक युवक के नदी मे छलांग लगा दी थी। घटनास्थल पर उसकी बाइक पुल पर खड़ी मिली। युवक की तलाश शुरू की गई और बाइक नंबर से उसकी पहचान ब्रजेश पिता श्यामसुंदर पांडे (44) निवासी जिनेन्द्र विहार सेठीनगर के रूप में हुई। शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गुरुवार सुबह नानाखेड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि ब्रजेश आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ था और घर से भोपाल मीटिंग में जाने का कहकर निकला था। ब्रजेश तीन बच्चों का पिता था। दो माह पहले ही उसका पत्नी से तलाक हुआ था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें