class="post-template-default single single-post postid-4011 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Engineering student hanged himself, police seized mobile, will find out the reason on the basis of call detail

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उज्जैन के गोपालपुरा में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने गुरुवार रात अपने घर में फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह जब उसके पिता जगाने पहुंचे तो उसकी लाश कमरे में लटकी देखी। पिता का शोर सुनकर परिवार के लोग आ गए और सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया और युवक का मोबाइल भी जब्त किया है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि पवन पिता विनोद अम्बोदिया (22) इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया और इस दौरान देर रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह उसके पिता विनोद अम्बोदिया जब उसे जगाने के लिए कमरे में गए तो उन्हें बेटे की लाश लटकी मिली। पिता का शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है तथा अभी तक उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चला है। कॉल डिटेल के आधार पर जांच की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *