Shivpuri: State Academy looking for talent from districts, State Hockey Academy Chief Coach Sameer Dad reached

राज्य पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल के लिए शिवपुरी में खिलाड़ियों के चयन की प्रकिया की गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मप्र के खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल के लिए शिवपुरी में खिलाड़ियों के चयन की प्रकिया अपनाई गई। इस प्रतिभा चयन कार्यक्रम के अंतर्गत शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल स्टेडियम पर बने हॉकी मैदान पर चयन ट्रायल किया गया। बालक खिलाड़ियों के चयन के लिए मध्य प्रदेश राज्य हॉकी एकेडमी के चीफ कोच समीर दाद, लोकेश शर्मा, हबीब हसन की टीम भोपाल से शिवपुरी आई। इस टीम के अलावा शिवपुरी की हॉकी कोच गायत्री लखेरा भी अपनी टीम के साथ यहां पर मौजूद रहीं।

शिवपुरी में प्रतिभा चयन कार्यक्रम के अंतर्गत चयन ट्रायल लेकर के खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट, फिजिकल फिटनेस का टेस्ट लिया गया। राज्य पुरुष हॉकी अकादमी मध्यप्रदेश चीफ कोच समीर दाद ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में हॉकी खिलाड़ियों के चयन के लिए यह प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें चयन ट्रायल के माध्यम से बालक खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न स्थानों से चयन के बाद भोपाल में फाइनल प्रक्रिया अपनाई जाएगी। भोपाल में जो बच्चे खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। उनका राज्य पुरुष हॉकी अकादमी के लिए चयन होगा। इसमें मध्य प्रदेश सरकार की ओर से उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी दिव्यांशु अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने यहां पर राज्य अकादमी के लिए चयन ट्रॉली दी है। उन्होंने चीफ कोच के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *