Sehore News: Took produce from farmers on loan and cheated, 16 lakh fraudster arrested

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

श्यामपुर के एक व्यापारी ने किसानों को अपने झांसे में लेकर उनकी फसल ये कहकर ले ली कि बेचने के बाद उपज के रुपये उन्हें दे देगा।  बाद में उसका मन डोल गया और व्यापार में घाटा होने का कहते हुए किसानों के रुपये देने से मुकरते हुए उन्हें ठेंगा दिखा दिया।   

किसानों के साथ गल्ला व्यापारी द्वारा गल्ला खरीदने के बाद धोखाधड़ी कर पैसे न देने के संबंध में किसानों से शिकायत की गई। पुलिस जांच में व्यापारी द्वारा करीब 16 लाख की धोखाधड़ी करने सामने आया। थाना प्रभारी श्यामपुर ने बताया कि नारायण लाल शर्मा, सफरुउद्दीन मेवाती ने शिकायत की थी कि दिनेश ने उनके साथ धोखाधडी की है। उन्होंने कहा कि दिनेश ने गेहूं, सोयबीन, सरसों की फसल को उधार में खरीदकर फसल बेचने के बाद पैसे देने का कहा था, मगर नहीं दिए। उसका कहना है कि बिजनेस में घाटा हो गया है, इसलिये पैसे नहीं दूंगा।

जांच में पाया गया कि व्यापारी दिनेश अहिरवार ने नारायण लाल शर्मा, सफरुउद्दीन समेत सात किसानों से 16 लाख 23 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी के खिलाफ 420, 406 में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *