class="post-template-default single single-post postid-3996 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Sagar News: Disclosure of giving fake TV in Kanyadan scheme, case registered against tenderer and supplier

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सागर के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने 11 मार्च 2023 को हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किया था। जिसमें वर वधु को कई उपहार दिए गए थे। उपहार में सेंसुई की टीवी भी शामिल थी। उपहार में दी सेंसुई कंपनी के नाम से नकली एलईडी टीवी बांट दी गई। यहां 1902 जोड़ों को नकली एलईडी टीवी उपहार में दी। टीवी बार-बार बिगड़ने पर लोग जब सुधरवाने के लिए सर्विस सेंटर ले गए तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

पुलिस ने निविदा के आधार पर टीवी सप्लाई करने वाले राधाकृष्ण रेस्टोरेंट के संचालक मुकेश साहू और टीवी सप्लाई करने वाले दिल्ली के राजू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में सामाजिक न्याय विभाग और गढ़ाकोटा नगर पालिका की भूमिका सवालों के घेरे में है। 7777 रुपये प्रति टीवी के हिसाब से कुल 1902 टीवी खरीदी गई थी। बांटी गई बाकी टीवी का 1 करोड़ 40 लाख  रुपये का भुगतान कर दिया है। मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने एफआईआर के लिए एसपी अभिषेक तिवारी को पत्र लिखा था, जिस पर जालसाजी व कूटरचना की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *