class="post-template-default single single-post postid-4066 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Sagar Accident: High speed car overturned due to tire burst, woman killed, three injured

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सागर जिले की खुरई-खिमलासा रोड पर तेज रफ्तार अल्टो कार का टायर फटने से हादसा हो गया। कार में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे, जिसमें कार सवार महिला की मौत हो गई। पति और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को खुरई के सिविल हॉस्पिटल से सागर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कार में सवार परिवार भोपाल से उत्तरप्रदेश के महरौनी जा रहे थे। इसी दौरान खुरई खिमलासा रोड पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। आसपास के लोगों के सहयोग से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस से हादसे में घायल लोगों ने खुरई अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोनों बेटियों और पिता का एक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। मौके पर खुरई देहात पुलिस ने हादसे में मृत हुई महिला के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें