class="post-template-default single single-post postid-3930 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News: Laborer's daughter stood fifth in the state in 10th, Nidhi achieved 490 marks with hard work

सागर की निधि अहिरवार ने दसवीं में प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के सागर की निधि अहिरवार को प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है। इलेक्ट्रिक बोर्ड और फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले मजदूर की बेटी ने ये कारनामा कर दिखाया है। खुशीपुरा सुभाष नगर में रहने वाली 16 साल की निधि अहिरवार विश्व भारती स्कूल से पढ़ाई कर रही थी। 490 अंक पाने वाली निधि अहिरवार के घर में खुशी का माहौल है। 

निधि अहिरवार ने बताया कि उसने रोजाना 3 से 4 घंटे तक पढ़ाई की खुद के सेल्फ नोट्स बनाए। इसके अलावा कहीं कोई दिक्कत जाती थी तो ऑनलाइन भी मदद ले लेती थीं। स्कूल में अभी जो पढ़ाया गया उसका घर आकर रिवीजन किया। निधि अहिरवार का कहना है कि आप केंद्रित होकर रह कर पढ़ाई करें। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन उस पर मैंने ध्यान नहीं दिया क्योंकि पिताजी ने कभी एहसास नहीं होने दिया और मैं केवल पढ़ाई पर ध्यान देती रही। इस वजह से यह सफलता हासिल की है निधि अहिरवार ने गणित में और संस्कृत में सबसे अधिक 99-99 अंक हासिल किए हैं। हिंदी और सामाजिक विज्ञान में 97-97 नंबर मिले हैं वही इंग्लिश में 89 अंक हासिल किए हैं।

निधि अहिरवार के पिता का कहना है कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है, कभी भी उस पर कोई दबाव नहीं डाला। यह कहते थे कि नंबर पर कभी ध्यान नहीं देना, बस मेहनत से लगन से पढ़ाई करो। जिस समय बेटी का रिजल्ट आया उस समय पिताजी वीरेंद्र अहिरवार दूसरे की दुकान पर काम कर रहे थे। रिजल्ट को सुनकर वे दौड़े-दौड़े अपने बेटी और परिवार वालों से मिलने घर पहुंचे। पूरे परिवार को अपनी बेटी पर गर्व है उसने न केवल जिले का नाम रोशन किया बल्कि प्रदेश में भी पांचवें नंबर पर आई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें