
उमरिया में गुस्साई भीड़ ने पिकअप में आग लगा दी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी nh-43 में एक सड़क हादसा हो गया। जहां पिकअप की टक्कर से 60 वर्ष के वृद्ध की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने पिकअप में आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिव कुमार यादव (60) मझगावा का रहने वाला था। शुक्रवार को वो अपने गांव की ओर अपने वाहन से जा रहा था। तभी शहडोल की ओर से आ रही पिकअप क्रमांक CG 10 AQ 9997 ने उसे टक्कर मार दी। इससे शिव कुमार यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल बुलवाकर आग पर काबू पाया।