अमर उजाला ब्यूरो

महरौनी। कस्बा में स्थित आचार्य विद्यासागर अकादमी बचपनालय कैंपस में आयोजित 25 दिवसीय समर कैंप में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस कैंप में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चे लेखन विद्या, योग, वार्मअप, एरोबिक डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट की बारीकियां सीख रहे हैं।

स्कूल में शुरू हुए समर कैंप में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ ग्रीष्म अवकाश के दौरान अलग-अलग हुनर सीख रहे हैं। 16 मई से शुरू हुए 25 दिवसीय शिविर में बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के लिए भी तैयार किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने अलग अलग क्षेत्र के विशषज्ञों से संपर्क कर उन्हें विद्यालय में बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए आमंत्रित किया है। इंटरनेट की सहायता से भी बच्चों में बारकी समझ को विकसित करने की तकनीकों को समझा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *