हिंदी के पेपर में तीन परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। कस्बा बासी स्थित सुदर्शन डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी की जांच करते हुए नोडल सेंटर से आए प्रश्नपत्रों के पैकेटों पर लगी सील को देखा। केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षाएं संचालित मिली। दूसरी पाली में बीए तृतीय वर्ष हिंदी साहित्य के प्रश्न-पत्र में 225 ने परीक्षा में भाग लिया जबकि तीन छात्र अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र पर राजकीय महाविद्यालय तालबेहट, राजकीय महाविद्यालय पुलवारा, संत ब्रह्मानंद महाविद्यालय जखौरा और सुदर्शन डिग्री कॉलेज के छात्र छात्रा परीक्षा दे रहे हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट डॉ गिरिजेश सिंह ने स्ट्रांग रूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर नोडल केंद्र राजकीय महाविद्यालय तालबेहट से आए हुए प्रश्न पत्रों के पैकेज की सील जांच कर परीक्षा कक्षों का सीटिंग प्लान बारीकी से चेक किया इसमें सब कुछ सही पाया गया। केंद्राध्यक्ष डॉ.मनजीत सिंह, डॉ. सोनू श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, संजू यादव, मीरा देवी आदि सचल दल के सदस्यों ने सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य गेट पर सघन चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष में जाने दिया।