class="post-template-default single single-post postid-3950 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


सरला जैन नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कल ग्रहण करेंगी शपथ

सुपर मार्केट का विकास व स्वकर निर्धारण के लिए बनानी होगी रणनीति

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित सरला जैन शनिवार को शपथ लेंगी। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर होगी। शहर में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है। यही नहीं प्रमुख मार्गों पर स्थायी अतिक्रमण के कारण होने वाली असुविधा से आमजन को छुटकारा दिलाना भी उनके लिए चुनौती होगी।

कचरा प्रबंधन का कोई इंतजाम नहीं

शहर में कचरा प्रबंधन का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। मुहल्ला रामनगर में कचरे का डंप यार्ड बनाया गया है। बस्ती के बीच में होने के कारण इससे लोगों असुविधा और गंदगी का सामना करना पड़ता है। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत नगर के बाहर कई दिनों से भूमि की तलाश जारी है, लेकिन उचित भूमि न मिलने के कारण पूरी प्रक्रिया लटकी हुई है।

पार्किंग स्थल का निर्धारण नहीं

शहर में तिपहिया व चारपहिया वाहन के लिए बाजार में कोई निर्धारित स्थान नहीं है। मनमर्जी से वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए, जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है।

मुख्य बाजारों में अतिक्रमण भी है चुनौती

शहर के मुख्य बाजारों में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण है, जिसके चलते सड़कें संकरी हो गई है। जब भी पालिका प्रशासन ऐसे अतिक्रमण को हटाने जाता है, तो व्यापारियों द्वारा विरोध दर्ज कराया जाता है, लेकिन आम नागरिकों को अतिक्रमण से खासी समस्या उत्पन्न होती है।

सुपरमार्केट व फल-सब्जी मंडी निस्तारण

संगठित विकास योजना के तहत नझाई बाजार में सुपर मार्केट बनाया गया था। वर्तमान में फल-सब्जी मंडी होने के कारण मार्केट में गंदगी व अतिक्रमण बना रहता है। पूर्व में अन्य स्थान पर इस मंडी के स्थानांतरण की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन बाद में सभी प्रयास विफल रहे, जिसके चलते आज भी नगर पालिका बेशकीमती मार्केट की अधिकांश दुकानें गोदाम बनकर रह गई हैं।

स्वकर का विरोध

जनता व व्यापारियों के विरोध के बाद चार वर्ष पूर्व स्वकर को लागू कर दिया। शासन से स्वकर लागू करने का दबाव है, तो वहीं आम जनता इसका विरोध कर रही है, ऐसे में पालिका अध्यक्ष इस समस्या का निस्तारण कैसे करेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *