संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिला अस्पताल में कई महीनों से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है, कमरे में ताला पड़ा होने से मरीजों को लौटना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को निजी अस्पतालों में चार सौ से आठ सौ रुपये देकर जांच करानी पड़ रही है।
जिला अस्पताल में तकरीबन एक साल से खराब पड़ी डिजिटल एक्स-रे मशीन अभी तक सही नहीं हो पाई है। जिससे मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। जिला अस्पताल में फ्री में होनी वाली जांच के बदले रुपये खर्च करने में गरीब व असहाय मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्हें सरकार द्वारा जिला अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिला अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स रे मशीन खराब होने से निजी अस्पताल में ज्यादा रुपये देकर जांच करानी पड़ेगी। मशीन को जल्द सही कराया जाए। – मोनू सेन
पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिला अस्पताल जांच कराने आया था, पता चला कि डिजिटल एक्स- रे मशीन खराब पड़ी है। अब बाहर से जांच कराने जा रहा हूं। – सौरभ कुशवाहा
सीएमएस राजेंद्र प्रसाद ने बताय कि डिजिटल एक्स-रे मशीन को सही कराने का काम लगातार किया जा रहा है। इंजीनियरों के अनुसार कुछ मशीनरी पार्ट की कमी के चलते काम में देरी हो रही है। जल्द ही मशीन को सही करा दिया जाएगा।