अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव का मतदान 29 मई को होगा, जबकि वोटों की गिनती 31 मई को की जाएगी। चुनाव का पर्यवेक्षक बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष जानकीशरण पांडेय को बनाया गया है।
जिला अधिवक्ता संघ के 18 पदों पर 46 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। चूंकि, मतदान में दो दिन का ही समय शेष है, ऐसे में प्रत्याशी हवा का रुख अपनी ओर मोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं। मतदान सुबह आठ बजे से झांसी क्लब में होगा, जिसमें 1720 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से पर्यवेक्षक की तैनाती कर दी है। वहीं, एल्डर्स कमेटी की ओर से भी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।