[ad_1]

सब हेड…

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने की वजह से घबराकर एक महिला यात्री की हालत बिगड़ गई। सूचना पर उसे झांसी स्टेशन पर उतारा गया। लेकिन, यहां एंबुलेंस दो घंटे बाद पहुंची, जिससे महिला को देर से अस्पताल पहुंचाया जा सका।

गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-1 में अनिल सोनी अपनी पत्नी आरती के साथ जबलपुर से दिल्ली जा रहे थे। इस दरम्यान पत्नी आरती की तबीयत बिगड़ गई। इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई। इस पर बीना स्टेशन पर रेलवे के चिकित्सक ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवा दी। लेकिन, इसके बाद महिला की सेहत में सुधार नहीं हुआ और वह बेहोश हो गई। इस पर महिला को डिप्टी एसएस एसके नरवरिया व चिकित्सीय टीम ने बृहस्पतिवार की रात तकरीबन दो बजे झांसी स्टेशन पर उतार लिया। महिला यात्री को मेडिकल भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई, जो दो घंटे देर से पहुंची। महिला यात्री के पति अनिल ने बताया कि पहले एंबुलेंस देर से आई। एंबुलेंस आने के बाद आरपीएफ की महिला सिपाही उसकी पत्नी के साथ अपना गुडवर्क दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने में लगीं रहीं, इसमें भी समय जाया हुआ। मेडिकल इमरजेंसी में पलंग नहीं मिला। इस पर अपने साथ लाए हुए बिस्तर पर महिला को लिटा दिया। इस पर भी इलाज न मिलने पर प्राइवेट अस्पताल ले गए। महिला की सेहत में सुधार होने पर दंपती भोपाल के लिए रवाना हो गया। पति ने बताया कि गाड़ी में भीड़ अधिक होने की वजह से उसकी पत्नी घबराहट में बेहोश हो गई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *