[ad_1]

Jalaun News:लग्जरी बनेगा उरई क्लब, मिलेगी आधुनिक सुविधाएं – Orai Club Will Become Luxury, Will Get Modern Facilities – Jalaun News







































Orai Club will become luxury, will get modern facilities





संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। उरई क्लब के सुंदरीकरण की जिम्मेदारी अजय विजन आईएएस एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को सौंपी गई है। यह कंपनी करीब 12 करोड़ की लागत से उरई क्लब का सुंदरीकरण करेगी। उरई क्लब को लग्जरी बनाया जाएगा। इससे यहां कई कार्यक्रम हो सकेंगे।

गुरुवार को उरई क्लब के हैंडओवर का कार्यक्रम डीएम चांदनी सिंह की मौजूदगी में हुआ। डीएम ने बताया कि

उरई क्लब की स्थापना 28 नवंबर 1916 में हुई थीं। कई वर्षों से क्लब असंचालित था। इसके पुनरुद्धार करके गुणवत्तापूर्ण रूप से संचालित किये जाने के लिए 10 जनवरी 2023 को रूचि की अभिव्यक्ति की विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गयी थी। जिसमें प्रतिभागी चार फर्मों में से अजय विजन एजूकेशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली का प्रस्ताव कार्यकारिणी समिति ने उपयुक्त बताया।

आज अजय विजन आईएएस के साथ लीज डीड हस्ताक्षरित की गई है। अजय विजन आईएएस द्वारा इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च करके उरई क्लब का अत्याधिक सुविधाओं सहित पुनर्नवीकरण किया जाएगा। इसमें जिमनेजियम, टेबल टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, डिजिटल लाईब्रेरी, हाई क्लास रेस्टोरेंट, ब्रांडेड फूड कोर्ट, गेस्टहाउस, लग्जरी सूट, पार्किंग एरिया तथा संपूर्ण आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑडीटोरियम सुसज्जित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य लाभ कमाना न होकर शहर के नागरिकों को एक आधुनिक क्लब की सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसका प्रावधान लीज एग्रीमेंट में किया गया है।

अजय विजन आईएएस द्वारा इस परियोजना को एक वर्ष के निर्धारित समय के अंदर पूर्ण किया जाएगा। शहर के नागरिक, जनपद में तैनात अधिकारी और छात्र-छात्राएं इस क्लब से विभिन्न प्रकार से लाभान्वित होंगे ये परियोजना बिल्ट आपरेट एंड ट्रांसफर मॉडल पर आधारित है। अजय विजन आईएएस द्वारा क्लब की वर्तमान संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा और ना ही उसका भूमि पर उसका किसी प्रकार का मालिकाना अधिकार होगा। इस दौरान उरई क्लब के पदाधिकारी सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव, एडीएम पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अभिषेक कुमार, तहसीलदार कुमार भूपेंद्र, एडीएम न्यायिक मोतीलाल, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी और विजन आईएएस के विकास सिंह आदि मौजूद रहे।









© 2022-23 Amar Ujala Limited













[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *