class="post-template-default single single-post postid-3965 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर उरई सरसौखी सेक्शन में बुधवार को हो रहे ट्रैक मेंटीनेंस के काम के चलते इंटरसिटी को उरई स्टेशन पर बीस मिनट रोककर चलाया गया। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई। उधर ट्रैक मेंटीनेंस मशीन के खराब होने से भी परेशानी हुई।

बुधवार को उरई सरसौखी के बीच ट्रैक मरम्मत कार्य के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने झांसी से कानपुर डाउन ट्रैक पर सुबह सात बजे से आठ बजकर दस मिनट का करीब एक घंटा 10मिनट का पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया था। इसी बीच झांसी से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस उरई रेलवे स्टेशन पर सुबह 7.54 बजे पहुंच गई। आगे ब्लॉक क्लियर न होने के कारण ट्रेन को उरई स्टेशन पर ही बीस मिनट रोककर रखा गया है। इसके चलते इंटरसिटी उरई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 8.15 बजे तक खड़ी रही। इससे कानपुर, लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रैक मरम्मत के लिए सुबह 9.35 बजे से दस बजकर पांच मिनट तक उरई और भुआ सेक्शन के बीच पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया लेकिन ट्रैक मेंटीनेंस कर रही मशीन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इससे बीच में ही ब्लॉक कैंसल कर मशीन को मरम्मत के लिए भुआ स्टेशन भेज दिया गया। स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने बताया कि ट्रैक मरम्मत के लिए ब्लॉक लिया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें