class="post-template-default single single-post postid-4078 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


The constable hid the government money bag in the house, told the officials story of getting lost on the way

Arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की 29वीं बटालियन में पदस्थ एक सिपाही को शासकीय राशि बैंक में जमा करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सिपाही ने अधिकारियों को बताया कि बैग रास्ते में गुम गया। तलाशी के दौरान बैग सिपाही के घर में मिला। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

थाना केंट के अनुसार भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के उप निरीक्षक जय प्रकाश (58) ने शिकायत दर्ज करवाई कि सिपाही अनिल कुमार को 11 लाख 50 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने के लिए दिए गए थे। सिपाही ने उक्त रकम बैंक में जमा नहीं करवाई और अगले दिन 19 मई की शाम को सूचित किया कि बैग रास्ते में गुम गया। वह रास्ते में लघुशंका करने रुका था और वापस आया तो देखा कि मोटरसाइकिल से बैग गायब है।

 

पुलिस ने सिपाही के खिलाफ धारा 406 तथा 408 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीम गठित की। पुलिस ने आरोपी सिपाही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रुपये से भरा बैग उसे घर में बक्से के अंदर छुपाकर रखा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रुपये का बैग बरामद कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें