class="post-template-default single single-post postid-4026 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Used to come from Innova to steal, police caught the gang stealing in townships

चोर गिरोह की जानकारी देते पुलिस अफसर
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

इंदौर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा जो बायपास की टाउनशिपों के मकानों को निशाना बनाता था। गिरोह के तीन सदस्य दिन में इनोवा से रैकी करते आते थे और रात में चोरी की वारदाता को अंजाम देते थे। चोरी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इनोवा भी उन्होंने चोरी के पैसों से ही खरीद थी। आरोपियों ने चोरी की पांच वारदातें कबूली है। पुलिस ने उनके पास से 7 लाख रुपये के जेवरात अौर 80 हजार नकद बरामद किए है।

पुलिस ने गिरोह को बायपास पर उस समय पकड़ा जब चारों एक अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। गिरोह के सरगना दीपक उर्फ नेपाली पर बीस से ज्यादा चोरी के केस दर्ज है। उसके अलावा पुलिस ने मुस्किन पिता अब्दुल, राहुल डाबर निवासी बजरंग नगर कांकड़ को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने सेटेलाइट टाउन, सिंगापुर टाउनशिप, अेामेक्स सिटी व अन्य दो जगह चोरी की वारदातें कबूली। एक घर में आरोपियों ने चोरी का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने टाउनशिपों में हुए चोरियों के सीसीटीवी फुटेज का मिलान भी किया।

 

आरोपियों का हुलिया एक जैसा था। आरोपी बायपास की टाउनशिपों को ही निशाना बनाते थेे,क्योकि वहां से उन्हें भागने में आसानी होती थी। वे अपने साथ हथियार भी रखतेे थे, ताकि वारदात के दौरान पकड़े जाने पर उनका इस्तेमाल भी कर सके। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने शहर मेें अन्य वारदातों को अंजाम दिया हैै। उनसे अन्य घटनाअेां के बारे में पूछताछ की जा रही है।गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी संतोष दूधी, उप निरीक्षक अरुण मलिक, संजय विश्नोई की भूमिका उल्लेखनीय रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *