[ad_1]

bus took procession without informing officers  driver conductor sacked

यूपी रोडवेज की बस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रोडवेज की अनुबंधित बस से अधिकारियों की अनुमति के बिना बरातियों को लेकर जाना चालक-परिचालक को महंगा पड़ गया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो चालक-परिचालक दोनों की संविदा समाप्त कर दी गई। साथ ही बस को भी हटाने की तैयारी चल रही है।

हाथरस डिपो में वर्तमान में 68 बसें हैं। इसमें एक अनुबंधित बस कुछ माह पूर्व लगाई गई थी। बस के चालक-परिचालक बस में कमी होने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए। उसके बाद बस बरात छोड़ने गई। इससे डिपो के अधिकारी बेसुध रहे। बाद में मामले का खुलासा होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। 

क्षेत्रीय प्रबंधक सतेंद्र वर्मा का कहना है कि अनुबंधित बस के बरात लेकर जाने का मामला संज्ञान में आया था। चालक-परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। बस को भी हटाने की तैयारी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *