
मामले के बाद बेटी के साथ लौटते गौरीशंकर बिसेन।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बालाघाट जिले में दो दिवसीय वनवासी कथा सुनाने आए बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में विवाद देखने को मिला। यहां धीरेंद्र शास्त्री से मिलने जा रहे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन को बाबा के गार्ड ने धक्का दे दिया। यह देखकर उनकी बेटी मौसम बिसेन और समर्थकों ने नाराजगी जताई। पिता से अभद्रता होते देख मौसम बिसेन आपा खो बैठीं। उन्होंने आयोजकों और धीरेंद्र शास्त्री के बाउंसरों पर नाराजगी जताई। उन्हें अपशब्द कहते हुए अपने पिता गौरीशंकर बिसेन को लेकर कार्यक्रम स्थल से चली गईं। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।
इस पूरे मामले में शुक्रवार को गौरीशंकर बिसेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। उनकी बेटी मौसम का कहना है कि दिव्य दरबार में जाने के दौरान बाबा के बाउंसर ने पिता को धक्का दिया। इस पर मेरी ओर से जो हुआ वह क्रिया की प्रतिक्रिया थी ।
हंगामे के बाद वापस लौटे बिसेन
आयोजन के दौरान 24 मई को रात करीब 9:30 बजे को गौरीशंकर बिसेन दिव्य दरबार में पं. धीरेन्द्र शास्त्री के पास मंच पर जा रहे थे। बाबा के सुरक्षागार्ड (बाउंसर) ने गौरीशंकर बिसेन को रोकते हुए धक्का दे दिया। इसके बाद हंगामा मच गया। आयोग अध्यक्ष को लेकर बेटी मौसम बिसेन सहित समर्थक कथा से वापस लौट गए। धार्मिक आयोजन में हुई इस घटना के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। जानकारों की मानें तो ऐसी ही स्थिति पूर्व सांसद बोधसिंह भगत और आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के बीच थी। फर्क इतना था कि तब पूर्व सांसद सामने थे, इस बार यजमान और बाबा के सुरक्षागार्ड सामने हैं।